क्या पूर्ण लॉकडाउन की तरफ देश बढ़ रहा है…जानें क्या है राज्यों का हाल

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य पहली लहर की ‘पीक’ को भी पार कर चुके हैं। कुछ और राज्य भी इस ओर बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने राज्यों से 70 प्रतिशत आरटी-पीसीआर जांच करने का आग्रह किया और तेजी से हर संपर्क का पता लगाने पर जोर दिया।

में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या फिर से पूरे देश में लॉकडाउन लग सकता है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली समेत अनेक राज्यों ने आंशिक लॉकडाउन से लेकर नाईट कर्फ्यू लागू किया है। सोशल मीडिया पर भी यह सवाल उठ रहा है कि क्या देश में फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी तो नहीं हो रही है। हालांकि, पीएम मोदी ने बढ़ते मामलों पर चिंता जताने के साथ ही दो टूक कहा है कि फिलहाल संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। पीएम ने नाईट कर्फ्यू का भी समर्थन किया है। ऐसे में जानते हैं कि देश के अलग-अलग राज्यों में क्या हालात हैं…

मध्यप्रदेश : पांच जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते मध्य प्रदेश के पांच जिलों रतलाम, बैतूल, कटनी, खरगोन एवं छिंदवाड़ा में सात से नौ दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गई है। भोपाल शहर के कोलार क्षेत्र में शुक्रवार शाम छह बजे से नौ दिन का लॉकडाउन लगाया जाएगा। साथ ही दमोह को छोड़कर प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक 60 घंटे तक लॉकडाउन और समस्त नगरीय क्षेत्रों में आठ अप्रैल से रात 10 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा।

छत्तीसगढ़ : तीन जिलों में लगा लॉकडाउन
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजनांदगांव जिला प्रशासन ने जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इससे पहले राज्य के रायपुर और दुर्ग जिले में भी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 10,652 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Lo bhaio aa gya hindustan ka tyohar( IPL)

Hello world …….aa gya IPL

Bhaio aur bahno mai aap sabhi ko bata dena chahta hu ki aaj se matlab ha aaj se GREAT INDIAN FESTIVAL chalu ho gya hi jise IPL Kahte hi bhai…….

Aap ki favourite team kon si hi jarur comment ker hame bataye…hum jitayenge ab aap ki hi team ko ……to der kis bat ki comment karo…

waise mere to bhai MI Bole to mumbai indians …favourite hi pr apan usi ko jitayenge jo comment me sabse pahle aaige

To bhaio aur bahno der kis bat ki abhi download karo dream 11 aur aa jao match ka maza lene hamare sath …

Waise koi team jeete ya hare apan ko kya but dream 11 wali team jo hamne banaya wo jeetne chahiye mudda ye hi ki nhi..

लेमन ग्रास टी (Lemon Grass tea recipe in hindi)

 एक कप लेमनग्रास टी पीने से त्वचा पर निखार आता है. इसमें विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा होती है. ये शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का भी काम करता है.

सामग्री

  1. 4-5 स्टिक लेमन ग्रास
  2. 1 चमच चाय पत्ती
  3. स्वादानुसार शहद
  4. 3 कप पानी
  5. 1 नींबू

तरीका:✓

अब भूल जाइए 100 रुपये लीटर सरसों तेल, ये है खास वजह

Mustard oil

लॉकडाउन खुलने के बाद धीरे-धीरे सभी खाद्य पदार्थों के दाम गिर रहे हैं, लेकिन सरसों तेल का भाव 140 रुपये प्रति लीटर से कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसे लेकर हर आदमी परेशान है कि जब सभी चीजों के दाम गिर रहे हैं, तो इसे क्या हो गया। कुछ तो अब भी इस उम्मीद में बैठे हैं कि सरसों तेल का दाम 100 रुपये लीटर से नीचे आएगा। वास्तव में ऐसा नहीं होने वाला है।

परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के थोक कारोबारियों का कहना है कि अब सरसों या रिफाइंड तेल 100 रुपये से नीचे नहीं आने वाला है। गत वर्ष 24 मार्च में जब कोरोना का लॉकडाउन शुरू हुआ था, तो बाजार में सरसों तेल 90-95 रुपये लीटर बिक रहा था। इसके बाद जब मजदूर घर लौटने लगे तो राजस्थान व आगरा समेत उत्तर प्रदेश की तमाम तेल मिलों में उत्पादन बंद हो गया था। कुछ चल भी रहे थे तो मजदूरों की कमी से सीमित उत्पादन हो रहा था। इससे एकाएक उत्पादन व आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे सरसों तेल की कीमत में एकबारगी उछाल आया। 120-125 से 150 रुपये प्रति लीटर तेल मिलने लगा। इसी दौरान बड़े कारोबारियों ने सरकार पर सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का दबाव बनाया। इसके बाद सरसों का समर्थन मूल्य 58 रुपये किलो और रबी सीजन में 46.50 रुपये प्रति किलो हो गया। एक किलो सरसों तेल के लिए तीन किलो सरसों की आवश्यकता होती है। इस लिहाज से सरसों तेल का मूल्य 150 रुपये के आसपास ही रहने की संभावना है। मुनाफे की बात तो दूर इसमें पेराई खर्र्च, ढुलाई और परिवहन आदि का खर्च भी शामिल होता है।  कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में तेल के भाव और चढ़ सकते हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल का भाव गिरने का नाम नहीं ले रहा है।

Again Lockdown

SUNDAY LOCKDOWN, REWA

Yes! You have heard a right news, we are again going for Sunday lockdown …..

Rewa city

Our carelessness and avoiding government instruction to get ride of covid 19 has brings us again on lockdown……

As per news lockdown will be imposed from Saturday night to Monday morning ,so please follow all the instruction carefully

We hope you will follow all the guidline of government and try to protect yourself and family …..

Thanks for being with us

Take care of yourself and your family good bye

How to get rid of cough and cold,runny nose, (sardi khasi se chutkara )with home remedies

Hello guys!

This is Shashank & I am from GOVINDGARH (REWA) it’s my 1st blog I hope you will like it

Yes;here is remedies to get rid of seasonal sneezing or cough and cold or shardi khasi se chutkara and runny nose.

So guy I will tell you home remedies to get well results without any side effects and you will get results within 15 minutes.

You have to follow 3 step in a day

1:. You have to make a KADHA of several ingridents first you have to take a glass of fresh water keep it in pan with medium flame put 2 leaf of tez patta( bat leaf) ,dal chini (cinnamon) ,big cardamom , black pepper powder ,small amount of jaggrey ,turmeric powder ,ginger powder… boil until half glass of water remaining in pan

Take out in a cup and drink it slowly … “Enjoy the benefits of the ingredients you will feel good.

2: you have to take steam of hot water you can add Vicks on it or as your comfort

Just take a towel and cover your head with it and breath in steam deeply and then release this will open your blocked nose.You have to switch off your fan during this steam inhalation.

3 This is the last step while you are going for sleep just rub small amount of Vicks beside the nose ,near chest and neck .

You are almost done I hope this remedy is very helpful for you if you like my blog then you may comment and hit like

THANKS SO MUCH FOR READING MY BLOG I WILL BACK SOON WITH NEW TOPIC .

Have a good day

Design a site like this with WordPress.com
Get started